OTR 

  • UPSC के द्वारा एक नोटिस जारी किया गया था OTR के बारे में , तो आईये जानते हे आखिर क्या हे ये OTR .


  • ये नोटिस 18 अगस्त 2022 को उपस्क के द्वारा जारी किया गया था.


  • OTR . का पूरा नाम ओने टाइम रजिस्ट्रेशन (One Time Registration ) हे , इससे  पहले स्टेट और केरल की कई सारे आयोग ने OTR . को जारी किया था.


  • OTR के तहत upsc के  जो कोई भी एग्जाम की फॉर्म फील-ऊप में सुबिधा को नजर में रखते हुए ये कदम उठाया हे.


  • upsc.gov.in , upsconline.nic.in वेबसाइट पर विजिट करके अपने फॉर्म को या प्रोसेस को पूरा कर सकते हे.
  • जब भी आप upsc की किसी भी एक्साम के लिए दूसरी बार फॉर को भरते हे तो आप को स्टार्टिंग से पुरे फॉर्म को भरते हे, इसी के लिए आप का ज्यादा से ज्यादा समय की बर्बादी होती हे.


  • मगर अभी के OTR प्रोसेस की बजह से आप अगर  एक बार रजिस्ट्रेशन करते हो तो आप का लगभग 70%  बेसिक डेटा को फील ऊप नहीं करना पड़ेगा.


  • जब एस्पिरैंट के द्वारा पहली रजिस्ट्रेशन के बाद किसी भी अन्य एग्जाम जो की upsc के द्वारा कंडक्ट की जा रही हो तो उसकी फॉर्म को फील-अप के समय पूरा फॉर्म को फील-अप ना करके आधा फॉर्म को फील-अप करनी पड़ेगी . ताकी एस्पिरैंट की समय बचत हो सके.


  • दरअसल प्रोसेस ये है की जब आप रजिस्ट्रेशन करेंगे तो आप का 70% डाटा जो हे वो upsc के ऑफिसियल  वेबसाइट के एक सिक्योर  सर्वर में सेव हो के रहे गा.


  • अगली बार जब आप फॉर्म को फील-अप करते हे तो वही डेटा आटोमेटिक upsc के एक सिक्योर सर्वर से फील-अप हो जाएगा  जिस आप को पूरा फॉर्म को भरनी ना पड़े , और आप की समय की भी बचत हो सके.


  • OTR जैसे प्रोसेस को कई अन्य आयोग भी अपना चुके हे , जैसे की uppcs , ssc , rrb , जे सी आयोज और भी हे जो इस प्रोसेस को अपना चुके हे. 


  • इसमें ध्यान देने बलि बात ये रहे गई की फॉर्म को फील करते समय आप को अच्छी तरह से फॉर्म भरना पड़ेगा , कोई भी मिस्टेक नहीं करनी हे. 


  • अगर आप कुछ गलत फॉर भरते हे तो बही गलती ऑटो होके दूसरी बार फील करते समय रिपीट होगी. आप अपनी पहली रजिस्ट्रेशन को ध्यान पुर्बक करे और कोई भी मिस्टेक ना करे. फॉर्म भरने के बाद रीचेकिंग के लिए फील-अप के समय एडिट करे या फॉर्म को मॉडिफाई करे .


  • इसके लिए आपको upsc के होम पेज में जा के निचले भाग के राइट सेक्शन में अप्लाई ऑनलाइन (Apply Online ) से सेकंड नंबर पे OTR (One Time Registration ) फॉर upsc में जा के अपनी रजिस्ट्रेशन को कम्प्लीट कर सकते हे.