सर्वाइकल  कैंसर 


  • अब आगया सर्वाइकल  कैंसर का स्वदेशी टिका , इस टिका को इंडिया ने भी डेवेलोप करलिया हे ये सर्वाइकल  कैंसर कैंसर का टिका .


  • सीरम इंस्टिट्यूट और बायोटेक्नोलॉजी बिभाग ने इस टिका को लंच किया हे, क्वाड्रीवॉलेंट ह्यूमन पेपीलोमा वायरस (qHPV) quadrivalent human papilloma Virus वैक्सीन हे.


  • इस वैक्सीन की सुरुवात 14-19 साल के लड़कियों को दिया जाएगा. 


  • इस वैक्सीन को 200-400 रुपए की कीमत रहेगी , बही दूसरी और बिदेसी वैक्सीन की कीमत करीब करीब 2000  से  ४००० रुपए होती थी.


  • पुरे देश भर में हर साल करीब 1.25 लाख के आसपास महिलाये या लड़किया पीड़ित हेति हे, सालाना कई महिलाओं की मौत हो जाती हे.


  • HPV सबसे ज्यादा जिम्मेदार हे  वायरस कई अलग अलग प्रकार के होते हे. 70% मामलो के लिए HPV के 2 टाइप के वायरस टाइप-16 और टाइप-18 जिम्मेदार हे.


  • ये वायरस ज्यादा तर योन सम्बन्ध से फ़ैल ता हे , योन सम्बन्ध के चलते महिला HPV से ग्रस्त होते हे .


  • 90% मामले में सरीर के इम्यून सिस्टम इस बिरुस से लड़ लेता हे , एक स्वस्थ महिला के सरीर में ये वायरस डेवेलप हे ने का 10 से 15  साल तक की सम्भाबना हो सकती हे. 


  • बही दूसरी और किसी भी कमजोर महिले के सरीर में ये वायरस 5 साल से 10 में डेव्लोपे हो सकती हे.


  • जब भी पीरियड के बाद भी असामान्य ब्लीडिंग और सम्बन्ध के समय ब्लीडिंग होना और योनि से दुर्गन्ध आना , असामान्य डिस्चार्ज होना अदि इसके प्रमुख लख्यान हे.


  • बड़ी उम्र के महिलाओं में मोनोपोज़ के बाद भी ब्लीडिंग होना , पीठ , पैर, कूल्हे, अदि में दर्द होने थकन महसूस होना, भूक काम लगना, बजन घटना ये सब इसके प्रमुख लक्ष्यन हे.



  • सीरम इंस्टिट्यूट के CEO आदार पुणेबाला ट्वीट करने कहा '' महिलाओं में सर्विकल कैंसर के लिए तैयार वैक्सीन न सिर्फ आसानी से उपलब्ध होगी किफ़ायते भी होगी. हम इसे इस साल के अंत तक लंच करने के लिए उत्सुकः हे. 


  • 15जून को ये वैक्सीन मानक नियंत्रक संसथान की सब्जेक्ट एक्सपर्ट  कमिटी ने मंजूरी दे दी थी .